सरकाघाट:उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली भांबला पंचायत एक 70 साल की महिला की कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार रात को मौत हो गई. महिला की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई है.
महिला की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत
एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि भांबला की यह बुजुर्ग महिला कोविड-19 से संक्रमित थी. महिला की हालत बिगड़ने के चलते उन्हें बुधवार शाम को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जहां पर रात को इन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत करवाया जाएगा.
सरकाघाट में कोरोना से 13वीं मौत
सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कारण यह 13वीं मौत है, जबकि अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर चुका है. हालांकि, बीते तीन दिनों में सरकाघाट में कोरोना संक्रमण के मामले कम आए हैं. प्रशासन ने लोगों से कोरोना नियमों की गंभीरता से पालन करने की अपील की है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है.