हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दो परिवारों के बीच हो रही थी लड़ाई, तभी नीचे गिर गया बुजुर्ग, हो गई मौत

जिला मंडी के खलियार वार्ड में एक बुजुर्ग की मौत हो (old man died in mandi) गई. दरअसल खलियार वार्ड में दो परिवार के आपस में झगड़ने के दौरान बुजुर्ग की मौत (quarrel in Kaliyar ward mandi) हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा (viral video of Kaliyar ward) है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की (sp mandi on death case) है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

person died in Kaliyar ward
खलियार वार्ड में बुजुर्ग की मौत

By

Published : Feb 27, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 2:15 PM IST

मंडी:जिला मंडी के खलियार वार्ड में दो परिवार के आपस में झगड़ने (fight between two families in Mandi) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो (quarrel in Kaliyar ward mandi) रहा है. वीडियो में दोनों परिवार आपस में आमने-सामने से जमकर बहसबाजी कर रहे है और उसी बीच वहां मौजूद एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो (old man died in mandi) जाती है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम बीते कल शनिवार की शाम का (person died in Kaliyar ward) है. बताया जा रहा है कि खलियार में रहने वाले इन दो परिवारों के बीच काफी पुराने समय से विवाद चल (viral video of Kaliyar ward) रहा है. अकसर इनके बीच इस प्रकार का झगड़ा और कहासुनी होती रहती है. पिछले कल भी ऐसा ही हुआ. दोनों तरफ से जमकर जुबानी तीर चल रहे थे.

मंडी में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत.

तभी वहां पर मौजूद बुजुर्ग नीचे गिर गए और उनकी मौत हो (death case in Kaliyar ward) गई. मृतक की पहचान 57 वर्षीय राजेश मल्होत्रा के रूप में हुई है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की (sp mandi on death case) है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


ये भी पढ़ें:Chandra Shekhar Azad Death Anniversary: अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले आजाद आखिरी सांस तक रहे 'आजाद'

Last Updated : Feb 27, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details