मंडी:80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, गंभीर बीमारी से ग्रसित और दिव्यांगजनों के लिए निर्वाचन आयोग ने उनके घर द्वार ही मतदान करने की सुविधा दी है. मंडी संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल वोटिंग टीमों के माध्यम से पोस्टल बैलेट से वोटिंग करवाई जा रही है. यह कार्य 20 अक्टूबर से शुरू हो गया है जो 27 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगा. इस दौरान पूरे मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के पंजीकृत 42 हजार 604 मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है. इनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 27,030 तथा 15574 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं.
इस अभियान के दौरान मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में पहुंची मोबाइल वोटिंग टीम ने यहां पर मौजूद 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के घर पहुंच कर पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ पोस्टल मत पत्र डलवाए. टीम में मौजूद अधिकारी विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें चुनाव आयोग ने यह कार्य सौंपा है, जिसे पूरा करने के लिए उनकी टीम भरसक प्रयास कर रही है.
वहीं मंडी लोकसभा उपचुनाव की अतिरिक्त चुनाव अधिकारी व एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि मोबाइल वोटिंग की सुविधा पंजीकरण करवाने वाले मतदाताओं को दी जा रही है और इसकी पूरी जानकारी निर्वाचन अधिकारी को दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि 80 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं के विधानसभा वार आंकड़ों के मुताबिक मंडी सदर में 2135 बुजुर्ग व 1411 दिव्यांग, करसोग में 1491 बुजुर्ग व 1410 दिव्यांग, सुंदरनगर में 1798 बुजुर्ग व 631 दिव्यांग, नाचन में 1671 बुजुर्ग व 1325 दिव्यांग, सराज में 1599 बुजुर्ग व 1408 दिव्यांग, द्रंग में 1637 बुजुर्ग व 713, जोगिन्द्रनगर में 2402 बुजुर्ग और 791 दिव्यांग, बल्ह में 1947 बुजुर्ग व 1022 दिव्यांग, सरकाघाट में 2302 बुजुर्ग व 912 दिव्यांग मतदाता हैं. भरमौर में 1188 बुजुर्ग व 477 दिव्यांग, लाहौल स्पीति में 621 बुजुर्ग व 295 दिव्यांग, मनाली में 1357 बुजुर्ग व 659 दिव्यांग, कुल्लू में 1530 बुजुर्ग व 777 दिव्यांग, बंजार में 1122 बुजुर्ग व 841 दिव्यांग, आनी में 1635 बुजुर्ग व 850 दिव्यांग, रामपुर में 1468 बुजुर्ग व 1144 दिव्यांग जबकि किन्नौर में 1127 बुजुर्ग व 908 दिव्यांग मतदाता हैं.
वहीं, मंडी जिले में 80 प्लस-दिव्यांगों-कोरोना संक्रमित मतदाता श्रेणी में 5576 डाक मतपत्र जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों में बुजुर्गों व दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष सुविधा के प्रबंध भी किए गए हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था रहेगी, उनका मतदान आखिरी घंटे में करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आफत की बर्फबारी! लाहौल स्पीति में बर्फ से ढकी पहाड़ियां, मैदानी इलाकों में ठंड ने दी दस्तक