मंडी: प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई है, जबकि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
अप्रैल महीने में तीसरी बार हिमाचल में आया भूंकप
बता दें कि अप्रैल महीने में हिमाचल में तीसरी बार भूंकप आया है. इससे पहले 5 अप्रैल को चंबा में, जिसकी तीव्रता 2.4 और लाहौल-स्पीति में 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
इसके अलावा 16 अप्रैल को भी कांगड़ा जिले में करीब तीन बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे भूकंप के हल्के झटके मंडी में महसूस किए गए है. जिसमें कोई जान-माल के नुकसान होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें:आग की भेंट चढ़ रहे हिमाचल के जंगल, कैबिनेट से हेलिकॉप्टर के लिए अप्रूवल का इंतजार