सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर शहर में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने जमकर बवाल मचाया. शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची सुंदरनगर थाना पुलिस (Sundernagar Police Station) ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो वह पुलिसकर्मियों से ही उलझ गया और ऊंची आवाज में बदतमीजी करने लगा. आरोपी ने थाने के सामने भी पुलिस और अन्य लोगों की मौजूदगी में खूब बवाल किया. ऐसे में पुलिस को उसे हाथ व पैरों से पकड़कर थाना परिसर तक लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर पुलिस थाना को एक स्थानीय व्यापारी राजकुमार का फोन आया कि सुंदरनगर के सलाह क्षेत्र निवासी प्रेमसुख शराब के नशे में कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर उसकी दुकान पर आकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा है. शिकायत मिलने पर सब इंस्पेक्टर देवराज की अगवाई में पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई. इस दौरान पुलिस की टीम ने उसे समझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह मानने के बजाए पुलिस कर्मियों से ही उलझ पड़ा. इतना ही नहीं पुलिस टीम के सामने ही आरोपी ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107 व 151 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.