हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में 8 दिसंबर को होंगे ड्राइविंग टेस्ट, इस दिन जारी किए जाएंगे टोकन - पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ड्राइविंग टेस्ट

मंडी में ड्राइविंग टेस्ट 8 दिसंबर को पंडोह के जागर में बीबीएमबी मैदान (हैलीपैड) में होंगे. एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए टोकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एसडीएम सदर कार्यालय में 5 दिसंबर को सुबह 9 बजे से जारी किए जाएंगे.

निवेदिता नेगी, एसडीएम मंडी
निवेदिता नेगी, एसडीएम मंडी

By

Published : Dec 4, 2020, 9:29 AM IST

मंडी:उपमंडल सदर में ड्राइविंग टेस्ट 8 दिसंबर को पंडोह के जागर में बीबीएमबी मैदान (हैलीपैड) में होंगे. ड्राइविंग टेस्ट के लिए टोकन 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर एसडीएम सदर कार्यालय में 5 दिसंबर को सुबह 9 बजे से जारी किए जाएंगे.

5 दिसंबर को जारी किए जाएंगे टोकन

एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए LMV गाड़ियों के लिए 120, MCWC गाड़ियों के लिए 130, HMV गाड़ियों के लिए 15 और JCB के लिए 05 टोकन जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया की ड्राइविंग टेस्ट के लिए टोकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एसडीएम सदर कार्यालय में 5 दिसंबर को सुबह 9 बजे से जारी किए जाएंगे.

एसडीएम ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

निवेदिता नेगी ने अपील करते हुए कहा कि सभी अभ्यर्थी कोरोना महामारी के दृष्टिगत टोकन लेने हेतु उचित सामाजिक दूरी तथा फेस मास्क धारण कर कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें. बिना टोकन नम्बर के अभ्यर्थी को ड्राइविग टेस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में जनवादी संगठनों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details