करसोगः उपमंडल में वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर है. करसोग में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तारीख फाइनल हो गई है. यहां 14 और 15 सितंबर को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट होंगे. एमवीआई के टूअर प्रोग्राम के मुताबिक करसोग में 14 सितंबर को वाहनों की पासिंग होगी. वहीं, 15 सितंबर को चिंडी ग्राउंड में ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे. एमवीआइ के टूअर प्रोग्राम को लेकर सुचित कर दिया गया है. पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए एसडीएम कार्यालय से एक दिन पहले टोकन लेना होगा. इसी टोकन नम्बर के आधार पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट होगा.
कोरोना संकट को देखते हुए पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए आने वालों को सरकार की एडवाइजरी को पालना करनी होगी. वाहनों की पासिंग के समय एक ही व्यक्ति को आने की अनुमति होगी. इसके अतिरिक्त वाहनों को सेनिटाइज करना होगा.
इसी तरह से ड्राइविंग टेस्ट के दौरान कोवोड-19 के नियमों की पालना करनी होगी. इसके लिए सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट देने वाले व्यक्ति को ही ग्राउंड में प्रवेश करने की अनुमति होगी. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
वाहनों को ऑन द स्पॉट करना होगा सेनिटाइज