मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र में शुक्रवार को पौड़ाकोठी पंचायत के नालगू नाले में एक कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.
मंडी के निहरी में 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, घायल चालक PGI चंडीगढ़ रेफर - पीजीआई चंडीगढ़
उपमंडल सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र में शुक्रवार को पौड़ाकोठी पंचायत के नालगू नाले में एक कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार चालक नवनीत चंदेल को गंभीर चोटें आई हैं. जिससे उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया.
थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार को निहरी की ग्राम पंचायत पौड़ाकोठी के नालगू नाले में एक कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिससे दुर्घटना में पौड़ाकोठी के पोस्टमास्टर (चालक) नवनीत चंदेल को गंभीर चोटें आई हैं.
प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि घायल नवनीत चंदेल को प्रारंभिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, जहां रीड़ की हड्डी, सिर व अन्य भागों में फ्रेक्चर होने से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. साथ ही कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं.