करोसगः उपमंडल करसोग में कोरोना वायरस को देखते हुए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान टेम्पों से अफीम की खेप पकड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालक को हिरासत में लिया है.
राशन की सप्लाई कर रहे टेम्पो चालक से अफीम बरामद, मामला दर्ज - कोरसोग नशा के साथ चालक गिरफ्तार
चंडीगढ़ से करसोग को राशन की सप्लाई लेकर आ रहे एक टेम्पो को जांच के लिए रोका गया. पुलिस ने तलाशी के दौरान चालक टीकम चंद के पास से 17 ग्राम अफीम बरामद की. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला किया दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नाके के दौरान चंडीगढ़ से करसोग को राशन की सप्लाई लेकर आ रहे एक टेम्पो को जांच के लिए रोका गया. पुलिस ने तलाशी के दौरान चालक टीकम चंद के पास से 17 ग्राम अफीम बरामद की. ये अफीम गाड़ी के कागजों के बीच छुपाई गई थी. पुलिस ने एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया और टैंपो को भी जब्त कर लिया है. डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टी की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण से तेलंगाना के 6 लोगों की मौत, दिल्ली के मरकज में प्रार्थना के लिए गए थे : सीएमओ