सुंदरनगर : गुरुवार को निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सुंदरनगर में जगह-जगह शीतल-शरबत की छबील लगाई गई. उपमंडल के भोजपुर बाजार, पुराना बस स्टैंड, चतरोखड़ी चौक पर लोगों को शीतल शरबत की छबील पिलाई गई.
सुंदरनगर में निर्जला एकादशी पर्व पर लगी शीतल-शरबत की छबील, राहगीर, स्कूली बच्चों ने उठाया लुत्फ - राहगीर
गुरुवार को निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सुंदरनगर में जगह-जगह शीतल-शरबत की छबील लगाई गई. छबीली में ग्राहक, राहगीर और स्कूली बच्चों का भारी उत्साह दिखने को मिला.
छबीली पिलाते सुंदरनगर के व्यापारी.
बता दें कि शरबत की छबील शहर के कारोबारियों सुरेश कुमार बबू, रोशन लाल ठाकुर, आसिद सुमी, तरूणा ठाकुर, तरूणा सैनी द्वारा लगाई गई है.
सुरेश कुमार बबू, रोशन लाल ठाकुर ने बताया कि पुरानी संस्कृति को संजोए रखने के लिए ठंडे शरबत की छबील लगाई गई है. उन्होंने बताया कि छबीली में ग्राहक, राहगीर और स्कूली बच्चों का भारी उत्साह दिखने को मिला.
Last Updated : Jun 14, 2019, 6:45 AM IST