हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डॉक्टर आलोक शर्मा ने बढ़ाया का हिमाचल का गौरव, नाम के साथ जुड़ी दो बड़ी उपलब्धियां - Alok Sharma received Fellowship

डॉक्टर आलोक शर्मा इंडियन कॉलेज ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी की फैलोशिप पाने वाले (Dr. Alok Sharma received Fellowship) इकलौते हिमाचली चिकित्सक बने हैं. इसके साथ ही बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से भारत को मुक्त करने के अभियान के तहत उनके सानिध्य में किए उल्लेखनीय कार्य के चलते सिविल अस्पताल सुंदरनगर देश में तीसरे स्थान पर रहा है.

Alok Sharma received honorary degree
डॉक्टर आलोक शर्मा

By

Published : May 5, 2022, 10:48 PM IST

मंडी:मंडी जिले के सिविल अस्पताल सुंदरनगर के मातृ शिशु अस्पताल (MCH) में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक शर्मा ने जिले के साथ हिमाचल का नाम गौरान्वित किया है. डॉ. आलोक शर्मा इंडियन कॉलेज ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी की फैलोशिप (Indian College of Obstetrics and Gynecology) पाने वाले इकलौते हिमाचली चिकित्सक बने हैं. इसके साथ ही बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से भारत को मुक्त करने के अभियान के तहत उनके सानिध्य में किए उल्लेखनीय कार्य के चलते सिविल अस्पताल सुंदरनगर देश में तीसरे स्थान पर रहा है.

इंदौर में आयोजित भारतीय नेशनल कांफ्रेंस में डॉ. आलोक को आइसीओजी के चेयरमैन डॉ. उदय थानावाला ने फेलोशिप के (Dr. Alok Sharma received Fellowship) साथ इस क्षेत्र में उन्हें मानद डिग्री देकर सम्मानित किया. बता दें कि स्त्री रोगों के क्षेत्र में दस वर्षों की सर्विस के बाद किसी चिकित्सक को फैलोशिप और मानद डिग्री से सम्मानित किया जाता है. डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि दस वर्षों के कार्यकाल में (Dr. Alok Sharma received honorary degree) अर्जित उपलब्धियों को उन्होंने आइसीओजी को भेजा था. उन्हीं उपलब्धियों के आधार पर उन्हें फेलोशिप प्रदान की गई है.


डॉक्टर आलोक शर्मा ने कहा कि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से भारत मुक्त अभियान के तहत उनके नेतृत्व में क्षेत्र की 10 से 13 वर्ष आयु वर्ग की 46 लड़कियों को इस कैंसर से बचाव के लिए वेक्सीन की पहली खुराक दी गई थी. गत वर्ष अक्टूबर माह में दी गई इस खुराक के बाद 6 माह पूरे होने पर उन्हें दूसरी खुराक अभी एक दिन पहले ही दे दी गई है. उन्होंने कहा कि इस वेक्सीन से किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस अभियान के तहत कैंसर से बचाव की इस वैक्सीन की पहली डोज उन्होंने स्वयं अपनी बेटी को दी थी.

पहले मिल चुके हैं यह अवार्ड-डॉक्टर आलोक शर्मा को इससे पहले वर्ष 2015 में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसी वर्ष उन्हें दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट सिटिजन आफ इंडिया अवार्ड मिल चुका है. वहीं, उन्हें बेस्ट आल राउंडर युवा नॉर्थजोन अवार्ड, हिमाचल गौरव, एमएस सिगनेचर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन क्षेत्रों में चलेगी कोविड टेस्टिंग वैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details