हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शादी की सालगिरह पर पति और सास ने महिला को पीटा...नीला पड़ गया पूरा शरीर - मंडी में महिला से घरेलू हिंसा

मंडी के औट क्षेत्र की एक महिला के साथ पिटाई के बाद नीले पड़े बदन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं, मंडी पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक एकाउंट से इस वायरल वीडियो पर पोस्ट लिखकर मामले में पुलिस कार्रवाई से अवगत करवाया है. सोशल मीडिया में इस घटना को लेकर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

mandi domestic violence video मंडी में महिला से मारपीट का वीडियो
mandi domestic violence video

By

Published : Jan 28, 2020, 1:09 PM IST

मंडी:प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचारों के मामले थम नहीं रहे हैं. बुर्जुग महिला से क्रूरता का मामला अभी थमा ही नहीं था कि जिला मंडी के औट क्षेत्र की एक महिला के साथ घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. महिला के हाथ-पांव बांध कर बेहरमी से इतनी पिटाई की गई है कि महिला का पूरा शरीर नीला पड़ गया है. पिटाई का आरोप महिला के पति व सास पर लगाया गया है.

पिटाई के बाद नीले पड़े बदन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर किसी का दिल भी दहल सकता है. हालांकि मंडी पुलिस ने थाना औट में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरु कर दी है, लेकिन सोशल मीडिया में इस घटना को लेकर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

वायरल वीडियो में एक महिला पीड़िता का परिचय देते हुए कह रही है कि इसकी शादी 26 जनवरी 2019 को हुई थी. तब से लेकर आज तक इसे ससुराल पक्ष मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. महिला ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर सवाल उठाए हैं.

वीडियो.

वीडियो में महिला के शरीर पर चोटों के निशानों को दिखाया गया है और कहा गया है कि इसके हाथ-पांव बांधकर बेहरमी से पीटा गया है. करीब 2.37 मिनट के इस वीडियो में पूरी दास्तां सुनाई गई है और वीडियो शेयर कर सरकार से इंसाफ की अपील की गई है.

बेटे और मां पर पीड़िता को बेरहमी से पीटने का आरोप

जानकारी के अनुसार पीड़िता की 26 जनवरी 2019 को मंडी के पनारसा में महिला की शादी हुई. शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने पीड़िता को प्रतड़ित करना शुरू कर दिया. ससुराल वालों की प्रताड़ना से दुखी पीड़िता जब भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने गई तो वहां पर ससुराल वालों ने घरेलू मामला बताते हुए समझौते करवा लिए, लेकिन 26 जनवरी 2020 को जब पीड़िता की शादी की सालगिरह पर पति और सास ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. बेटे और मां ने पीड़िता को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके शरीर पर बड़े-बड़े घाव पड़ गए. 26 जनवरी की रात को घटी इस घटना के बाद 27 जनवरी को पीड़िता अपने मायके पहुंची और सारा दुखड़ा सुनाया. मायके वालों ने पीड़िता के शरीर पर पड़े घावों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

मंडी पुलिस ने पोस्ट जारी कर मामले का दर्ज किए जाने की दी सूचना

वहीं, मंडी पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पर इस वायरल वीडियो पर पोस्ट लिखकर इस मामले में पुलिस कार्रवाई से अवगत करवाया है. मंडी पुलिस ने अपनो पोस्ट में लिखा है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला के साथ उसके ससुराल पक्ष की ओर से दुर्व्यवहार किया हुआ बताया गया है.

इस बारे में आमजन को सूचित किया जा रहा है कि महिला के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार करने वालों के विरुद्ध जिला मंडी के थाना औट में बीते 27 जनवरी को आईपीसी की धारा 498 (ए) व 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में छानबीन की जा रही है. दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दुर्व्यवहार करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- मंडी में खनन माफियाओं ने शिक्षक को पीटा, सीएम हेल्प लाइन में शिकायत से थे नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details