मंडीः शहर मंडी में लगातार आवारा कुत्तों की बढ़ रही संख्या पर अंकुश लगाने व शहर में डॉग्स बाइट के मामले आने के बाद नगर निगम ने आवारा कुत्तों की नसबंदी करने का फैसला लिया है. नगर निगम द्वारा यह कार्य पशुपालन विभाग के सहयोग से किया जाएगा. मंडी शहर में स्ट्रीट डॉग्स की लगातार बढ़ रही संख्या पर शहरवासियों ने भी नगर निगम कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है.
नगर निगम मंडी के आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों का खतरा बढ़ गया है, जिसको लेकर शहरवासियों ने नगर निगम में शिकायत दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि स्ट्रीट डॉग्स से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्ग और बच्चों को बना रहता है. उन्होंने कहा कि इन आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी की जाएगी.
राजीव कुमार ने कहा कि आवारा कुत्तों की नसबंदी करने के बाद उन्हें 5 दिन के लिए पशु चिकित्सालय में ही रखा जाएगा, जिसके बाद इन्हें शहर में छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी करने का अभियान सप्ताह में एक बार चलाया जाएगा, जिसको आने वाले समय में भी जारी रखा जाएगा ताकि इनकी संख्या पर अंकुश लगाया जा सके.