मंडीः हिमाचल प्रदेश की पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पर 25 जनवरी को मंडी के विपाशा सदन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित होगा. इसके बाद 11 बजे से शिमला के रिज मैदान में हो रहे राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा.
युवाओं को हिमाचल का इतिहास बताया जाएगा
जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सभी उपमंडल मुख्यालयों पर भी पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन सभी आयोजनों में आम जनता की भागीदारी और जुड़ाव पर बल रहेगा. खासकर युवाओं को हिमाचल प्रदेश के इतिहास और स्वर्णिम विकास यात्रा से अवगत कराने पर जोर दिया जाएगा.