मंडी: सेरी मंच पर होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सूबे के वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर तिरंगा फहराएंगे. इसको लेकर पड्डल मैदान पर पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी समेत स्कूली बच्चों की परेड रिहर्सल भी शुरू हो गई है.
जवानों को परेड के टिप्स दिए जा रहे हैं. खासकर स्कूली बच्चों में गणतंत्र परेड की रिहर्सल के लिए खासा उत्साह है. पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल एनसीसी कैडेट्स व बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वहीं, प्रशानस ने भी अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करते हुए समारोह को सफल बनाने के लिए कहा गया है.