हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में गणतंत्र दिवस पर वन एवं परिवहन मंत्री फहराएंगे तिरंगा, तैयारियां शुरू - वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

मंडी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सूबे के वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर तिरंगा फहराएंगे. इसको लेकर पड्डल मैदान पर पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी समेत स्कूली बच्चों की परेड रिहर्सल भी शुरू हो गई है.

district level program on republic day in mandi
मंडी में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर

By

Published : Jan 21, 2020, 12:42 PM IST

मंडी: सेरी मंच पर होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सूबे के वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर तिरंगा फहराएंगे. इसको लेकर पड्डल मैदान पर पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी समेत स्कूली बच्चों की परेड रिहर्सल भी शुरू हो गई है.

जवानों को परेड के टिप्स दिए जा रहे हैं. खासकर स्कूली बच्चों में गणतंत्र परेड की रिहर्सल के लिए खासा उत्साह है. पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल एनसीसी कैडेट्स व बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वहीं, प्रशानस ने भी अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करते हुए समारोह को सफल बनाने के लिए कहा गया है.

वीडियो

बता दें कि इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह मंडी के सेरी मंच पर आयोजित होगा. जिसमें मुख्यातिथि भव्य परेड को सलामी देंगे. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि मंडी के सेरी मंच पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए टुकड़ियों ने रिहर्सल करना शुरू कर दिया है. रिहर्सल पांच दिनों तक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: पूर्व सैनिकों को भूली सरकार! 4588 बच्चों की पढ़ाई...768 बेटियों को शादी के लिए नहीं मिली धनराशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details