हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में जिला स्तरीय नलवाड़ मेला रद्द, जानें वजह

करसोग में 5 अप्रैल से आयोजित होने वाला जिला स्तरीय नलवाड़ मेला (Karsog Nalwad fair canceled) रद्द हो गया है. बता दें कि हिमाचल हाईकोर्ट की तरफ से अनुमति न मिलने से प्रशासन ने मेले को रद्द करने का निर्णय लिया है. ऐसे में लगातार तीसरी साल भी करसोग में नलवाड़ मेला नहीं होगा.

District level Nalwad fair canceled in Karsog
हिमाचल हाईकोर्ट (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 31, 2022, 9:10 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में 5 अप्रैल से आयोजित होने वाला जिला स्तरीय नलवाड़ मेला रद्द हो गया है. प्रदेश उच्च न्यायालय से मेला लगाने को स्कूल के मैदान का प्रयोग करने की अनुमति न मिलने से प्रशासन ने मेले को रद्द करने का निर्णय लिया है. ऐसे में लगातार तीसरी साल भी करसोग में नलवाड़ मेला नहीं होगा.

बता दें कि इससे पहले वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से दो साल मेला (Karsog Nalwad fair canceled) आयोजित नहीं किया जा सका था. प्रसिद्ध जिला स्तरीय नलवाड़ मेला हर साल 5 से 11 अप्रैल तक आयोजित किया जाता है. प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार थमने से लोगों को इस बार मेला लगने की पूरी उम्मीद थी. इसके लिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली थी. यहां तक कि मेले के लिए मैदान सजने के साथ दुकानें लगाने के लिए 2 अप्रैल को प्लॉट आवंटित किए जाने थे.

करसोग की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में हर वर्ष मेला आयोजित होता था, लेकिन प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल मैदान में बाहरी गतिविधियों पर लगाई गई पाबंदियों को देखते हुए मेला कमेटी को अनुमति लेना जरुरी है. ऐसे में स्कूल के मैदान का प्रयोग करने के लिए अनुमति मांगी गई थी. जिस पर उच्च न्यायालय ने मेले के लिए स्कूल का मैदान प्रयोग में लाने की अनुमति नहीं दी है. एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा का कहना है कि उच्च न्यायालय से स्कूल मैदान के प्रयोग की अनुमति न मिलने की वजह से जिला स्तरीय नलवाड़ मेला रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें-करसोग में कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 'फरिश्तों' ने बचाई चालक की जान

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details