हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फोरलेन के 'राइट ऑफ वे' से बाहर साथ लगती निजी संपत्तियों को हुए नुकसान का आकंलन करेगी जिलास्तरीय समिति - किरतपुर मनाली फोरलेन से नुकसान

किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के कारण मंडी जिला में 'राइट ऑफ वे' से बाहर साथ लगती निजी संपत्तियों और इमारतों को हुए नुकसान का आकंलन किया जाएगा. यह जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने परियोजना को लेकर हुए नुकसान का आकंलन करने के लिए गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक के दौरान दी.

dc mandi on Kiratpur Manali Fourlane
dc mandi on Kiratpur Manali Fourlane

By

Published : Aug 25, 2020, 4:39 PM IST

मंडीः किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के कारण मंडी जिला में 'राइट ऑफ वे' से बाहर साथ लगती निजी संपत्तियों और इमारतों को हुए नुकसान का आकंलन कर मुआवजे का मामला सरकार को भेजा जाएगा. यह जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने परियोजना को लेकर हुए नुकसान का आकंलन करने के लिए गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक के दौरान दी.

डीसी मंडी ने कहा कि इस समिति में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल के कार्यकारी अभियंता, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक समिति सदस्य बनाए गए हैं. संबंधित एसडीएम समिति के समन्वयक हैं.

डीसी मंडी ने कहा कि समिति की बैठक हर महीने आयोजित की जाएगी. इसका मूल मकसद फोरलेन परियोजना के कारण 'राइट ऑफ वे' से बाहर साथ लगती निजी संपत्तियों के नुकसान का आकंलन कर प्रभावितों को समय पर राहत दिलाना है.

डीसी मंडी ने संबंधित एसडीएम को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाने और नुकसान का आकंलन कर 15 दिनों में रिपोर्ट डीसी कार्यालय में सौंपने के निर्देश दिए. उन्होंने सुंदरनगर, बल्ह और सदर के एसडीएम को कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक मामले की अलग अलग स्टेटस रिपोर्ट तैयार करें और अपनी टिप्पणियां भी साथ जोड़ें.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने सुंदरनगर उपमंडल में जड़ोल के पास नेशनल हाइवे के एक हिस्से पर सड़क के खराब होने के चलते वाहन चालकों को हो रही परेशानियों का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को उसे तुरंत ठीक करवाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT का सलाम! हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अपनी जमापूंजी से खाना खिला रहे बुजुर्ग

ये भी पढ़ें-मार्च महीने में तूफान से उड़ी थी स्कूल की छत, सूचित करने पर भी विभाग नहीं ले रहा सुध

ABOUT THE AUTHOR

...view details