मंडी:दिनेश हत्याकांड मामले में मृतक दिनेश के परिजनों ने पुलिस से मामले की सही और निष्पक्ष ढंग से जांच की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि किसी के घर का चिराग बुझाने और दो महीने की मासूम के सिर से पिता का साया उठाने वाले दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए.
हत्याकांड के चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. आरोपियों में जोगिंद्रनगर की द्रहाल पंचायत के दरकोटी गांव के रमन ठाकुर उर्फ लब्बू, पंकज ठाकुर उर्फ अब्बू, दरकोटी के विनोद कुमार और कुडनू गांव के गोपाल चंद सकलानी उर्फ गोपी शामिल हैं. फिलहाल ये सभी आरोपी 15 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं.
बता दें कि 24 अक्टूबर को 27 वर्षीय दिनेश अपने अन्य दोस्तों के साथ त्रयाम्बलु गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने गया था. वहां पर कुछ लोगों के साथ उसकी बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि चार लोगों ने मिलकर दिनेश को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.