सुंदरनगरःप्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में स्कूली बच्चों को जर्जर भवन में मिड-डे मील परोसा जा रहा है. इतना ही नहीं, भवन में एक स्टाफ रूम भी चलाया जा रहा है, जबकि प्राइमरी स्कूल के इस भवन को असुरक्षित घोषित किया जा चुका है.
मामला जिला मंडी के राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला (बाल) सुंदरनगर का है जहां पर विभाग द्वारा स्कूल के नए भवन का निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन अब भी पुराने असुरक्षित भवन में मिड-डे मील की रसोई और स्टाफ रूम चलता है. इसी भवन की छत के नीचे बच्चों को प्रतिदिन खाना भी खिलाया जाता है.
स्कूल में करीब 38 बच्चे अपने भविष्य को तराशते हैं. इस पुराने भवन में बारिश होने पर कमरे की छत से पानी भी आ टपकता है. दीवारों और छत से प्लास्टर उखड़ गया है. वहीं, इस भवन के पास ही बच्चों की कक्षाएं भी लगाई जाती हैं, जिससे किसी भी समय को आफत दस्तक दे सकती है.
वहीं, इस भवन के साथ ही स्कूल में प्रवेश करने का रास्ता गुजरता है, जिससे आते-जाते समय कभी भी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ कोई हादसा पेश आ सकता है. बता दें कि इस भवन को करीब 3 साल पहले अनसेफ घोषित कर दिया गया था. इस भवन के बारे में एसडीएम सुंदरनगर को भी सुचित किया जा चुका है और डिप्टी डाईरेक्टर एलिमेंट्री एजूकेशन मंडी ने भी इसका निरक्षण किया था.