हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मिड-डे मील कहीं बन जाए 'आफत', स्कूल की जर्जर भवन में बच्चों को परोसा जा रहा खाना - मंडी जर्जर भवन में मिड डे मील

सुंदरनगर की राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला में स्कूल पुरानी असुरक्षित भवन में मिड डे मील की रसोई और स्टाफ रूम चल रहा है. इसी भवन की छत के नीचे बच्चों को प्रतिदिन खाना भी खिलाया जा रहा है. जबकि प्राइमरी स्कूल के इस भवन को असुरक्षित घोषित किया जा चुका है. ऐसे में यहां हादसा होने का खतरा बना हुआ है.

Dilapidated school building in mandi
Dilapidated school building in mandi

By

Published : Jan 24, 2020, 5:07 PM IST

सुंदरनगरःप्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में स्कूली बच्चों को जर्जर भवन में मिड-डे मील परोसा जा रहा है. इतना ही नहीं, भवन में एक स्टाफ रूम भी चलाया जा रहा है, जबकि प्राइमरी स्कूल के इस भवन को असुरक्षित घोषित किया जा चुका है.

मामला जिला मंडी के राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला (बाल) सुंदरनगर का है जहां पर विभाग द्वारा स्कूल के नए भवन का निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन अब भी पुराने असुरक्षित भवन में मिड-डे मील की रसोई और स्टाफ रूम चलता है. इसी भवन की छत के नीचे बच्चों को प्रतिदिन खाना भी खिलाया जाता है.

स्कूल में करीब 38 बच्चे अपने भविष्य को तराशते हैं. इस पुराने भवन में बारिश होने पर कमरे की छत से पानी भी आ टपकता है. दीवारों और छत से प्लास्टर उखड़ गया है. वहीं, इस भवन के पास ही बच्चों की कक्षाएं भी लगाई जाती हैं, जिससे किसी भी समय को आफत दस्तक दे सकती है.

वीडियो.

वहीं, इस भवन के साथ ही स्कूल में प्रवेश करने का रास्ता गुजरता है, जिससे आते-जाते समय कभी भी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ कोई हादसा पेश आ सकता है. बता दें कि इस भवन को करीब 3 साल पहले अनसेफ घोषित कर दिया गया था. इस भवन के बारे में एसडीएम सुंदरनगर को भी सुचित किया जा चुका है और डिप्टी डाईरेक्टर एलिमेंट्री एजूकेशन मंडी ने भी इसका निरक्षण किया था.

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का युवाओं को मौका, 421 पद भरेगा संघ लोक सेवा आयोग

भवन को गिराकर नए भवन के निर्माण को लेकर प्रपोजल भेजने के कई साल बीत जाने के बावजूद विभाग अपनी गहरी नींद से जाग नहीं रहा है. इससे यह प्रतीत होता है कि विभाग इस भवन के पुनर्निर्माण के लिए शायद किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहा है.

हैरानी की बात यह है कि सुंदरनगर शहर के बीचोंबीच मौजूद इस स्कूल के भवन की दुर्दशा को सुधारने को लेकर आजदिन तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. स्थानीय लोगों ने स्कूल के पुराने भवन के जल्द पुननिर्माण की मांग प्रदेश सरकार से की है.

मामले की जानकारी देते हुए बीपीईओ शिक्षा विभाग ब्लाक सुंदरनगर-1 की मीरा देवी ने कहा की तीन साल पहले स्कूल के जर्जर हो चुके भवन को डिस्मेंटल करने को लेकर एसडीएम सुंदरनगर को सूचना दे दी गई थी. उसके बाद विभाग के डिप्टी डाइरेक्टर ने स्कूल भवन का निरक्षण किया था. विभाग की ओर जो आदेश आएंगे उसके अनुसार कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व के 50 साल, देखिए ईटीवी भारत के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details