मंडीःजोनल अस्पताल मंडी में अब मरीजों को एक्स-रे रिपोर्ट लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नेशनल हेल्थ मिशन के तहत क्षेत्रीय अस्पताल में एक निजी फर्म ने अनुबंध पर डिजिटल एक्स-रे की सुविधा शुरू कर दी है. इसमें लोगों को कुछ देर बाद ही एक्स-रे रिपोर्ट सौंप दी जाती है.
वहीं, इस मशीन के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई गई. विभिन्न योजनाओं के तहत 11 तरह के टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं. अन्य मरीजों को मात्र 127 रुपये एक्स-रे शुल्क देना होगा. जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. धर्म सिंह ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे मशीन के शुरू होने से हर दिन अस्पताल में 30 से 50 टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं, पुरानी एक्स-रे मशीनों में दिन में मात्र 8 से 10 टेस्ट किए जाते थे.
इन्हें मिल रही निशुल्क टेस्ट की सुविधा