मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में अवैध शराब पीने से सात लोगों की मृत्यु मामले में वीरवार को पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 304, 308 और 120(बी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
मामले की जांच के दौरान आरोपी सोहन लाल उर्फ रवि (27) पुत्र बृजलाल ग्राम छजवार डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी, प्रदीप कुमार उर्फ दीप (47) पुत्र खजाना राम ग्राम सरोह डाकघर सुदाहण तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी, जगदीश चंद(53) पुत्र तुलसी राम निवासी सुदाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और अच्छर सिंह(69) पुत्र बहादुर सिंह निवासी सुदाहण तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने (Mandi poisonous liquor case) पुष्टि करते हुए कहा (DIG Sanjay Kundu reached Sundernagar) कि इन सभी चारों आरोपियों को पुलिस द्वारा जेएमआईसी-11, सुंदरनगर की अदालत के समक्ष पेश किया गया और अदालत ने इन सभी आरोपियों को 26 जनवरी तक सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. मामले में अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.