मंडी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में समग्र शिक्षा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अमरनाथ ने की.
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में समग्र शिक्षा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. सके साथ ही कम गति वाले खंडों को निर्देश दिए गए कि अन्य खंडों की प्रगति की भांति वह भी समग्र शिक्षा के विभिन्न गतिविधियों की प्रगति पर गंभीर हो जाए. इन खंडों में प्रगति में बेहतरीन प्रदर्शन करना सुनिश्चित बनाया जाए.
बलवीर भारद्वाज ने बैठक में आए हुए प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि समग्र शिक्षा की जिला भर में चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में गंभीरता दिखाई जाए. उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा के तहत डाइट मंडी में चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की प्रगति को उच्च शिखर तक ले जाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि जिला मंडी समग्र शिक्षा के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जिले में प्रथम श्रेणी के रूप में उभर कर आगे आए.
बैठक के दौरान जिला के स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान जिला के स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा किस प्रकार प्रदान की जाए के बारे में भी सुझाव सांझा किए गए. वहीं, शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार 1 से 3 तारीख तक स्कूली स्तर पर बैठक होगी. 5 से 7 तारीख तक कलस्टर स्तर तक बैठक का आयोजन होगा. ब्लॉक स्तर की 10 तारीख से पहले बैठक होगी. जिला स्तर की 12 तारीख से पहले और 12 तारीख के बाद राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:जिला कार्यालयों के शिलान्यास अवसर पर बोले सीएम जयराम, हम सब ने देखा है नड्डा के संघर्ष का दौर