हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर अस्पताल में मिलेगी डायलसिस की सुविधा, मरीजों को अब नहीं होगी ज्यादा परेशानी

नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में स्थापित 6 डायलासिस यूनिट का शुभारम्भ विधायक राकेश जम्वाल ने किया. राकेश जम्वाल ने कहा कि अस्पताल में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होने से रोगियों को सहूलियत मिलेगी, साथ ही उनके धन की भी बचत होगी.

dialysis facility available in sundernaer hospital
सुंदरनगर अस्पताल में मिलेगी डायलसिस की सुविधा,

By

Published : Jan 27, 2020, 9:46 PM IST

सुन्दरनगरः नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में स्थापित 6 डायलासिस यूनिट का शुभारम्भ विधायक राकेश जम्वाल ने किया. राकेश जम्वाल ने कहा कि अस्पताल में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होने से रोगियों को सहूलियत मिलेगी, साथ ही उनके धन की भी बचत होगी.

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि इन यूनिटों में प्रतिदिन लगभग 15 से 18 रोगियों का डायलिसिस किया जा सकेगा. बीपीएल परिवारों के लिए यह सुविधा निःशुल्क होगी. वहीं, कोई व्यक्ति बीपीएल परिवार के तहत नहीं आता और आर्थिक तौर पर अपना डायलिसिस करवाने में असमर्थ है तो उसे भी सहायता प्रदान की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

एपीएल परिवारों के लिए भी निकट भविष्य में डायलिसिस सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे. इस खास मौके पर विधायक राकेश जम्वाल के साथ-साथ जिला भाजपा अध्यक्ष दलीप सिंह ठाकुर कई सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: विदेशों में कार्यरत प्रदेश के पेशेवर युवा करें राज्य के विकास में योगदानः मुख्यमंत्री

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details