धर्मपुर/मंडीः जिला चंबा में पत्रकारों के साथ डीसी की ओर से की गई कार्रवाई के खिलाफ धर्मपुर प्रेस क्लब ने एसडीएम धर्मपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है और इस मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
धर्मपुर प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल सुशील शर्मा की अध्यक्षता में मिला. प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रेस को दबाने की कोशिश बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी और ऐसे अधिकारी जो कि प्रेस को दबाने की कोशिश करने में लगे हैं, उनके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे इस तरह की घटना न घटे. उन्होंने तुंरत चंबा डीसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है.