हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर कांग्रेस ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को SDM के माध्यम से भेजा ज्ञापन

मंडलाध्यक्ष प्रकाश चंद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें लगातार कम हो रही है. वहीं, देश में पेट्रोल व डीजल यह दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं, जिसके कारण आम जनता पर बोझ पड़ रहा है.

Dharampur Congress sent memorandum to President through SDM
धर्मपुर कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jul 3, 2020, 7:12 PM IST

धर्मपुर/मंडीःपेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस देश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.पेट्रोल व डीजल बढ़ते दामों को लेकर धर्मपुर मंडल कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा. इसमें बढ़ी हुई किमतों को तुरंत वापस लेने की कांग्रेस ने मांग की है.

मंडलाध्यक्ष प्रकाश चंद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की किमतें लगातार कम हो रही है. वहीं, देश में पेट्रोल व डीजल यह दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं, जिसके कारण आम जनता पर बोझ पड़ रहा है. साथ ही महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ के रख दी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ करोना से वजह से पूरा देश ग्रसित है और कई लोगों की नौकरियां भी चली गई है.

वीडियो रिपोर्ट

महंगाई साथ पेट्रोल व डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं. जिसने आम आदमी को भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार तुरंत इन बढ़े हुए दामों को कम नहीं करती तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करने को मजबूर हो जाएगी.

इस मौके पर मंडल महासचिव अश्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष गंगा राम, लगेंहड़ के उपप्रधान संजय ठाकुर, लच्छीधर शर्मा, दानसिंह, प्रभाष राणा प्रधान तनिहार, नरेन्द्र ठाकुर इंटक मंडल अध्यक्ष, रोशनलाल, सतपाल सिंह, सुमन, करतार, पालसिंह, पवन गुलेरिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूर रहे.

ये भी पढ़ेंःHRD मंत्री से मिले अनुराग, NIT हमीरपुर पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की रखी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details