हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी के गोहर थाने का एक पुलिसकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, धनोटू चौक कंटेनमेंट जोन घोषित

गोहर पुलिस थाने में 5 कोरोना संक्रमित मामलों में गोहर पुलिस थाने में तैनात एक 32 वर्षीय कांस्टेबल भी शामिल है जो धनोटू शहीद राजेश चौहान चौक का रहने वाला है.

Dhanotu Chowk declared Containment Zone
धनोटू चौक को कंटेनमेंट किया जोन घोषित

By

Published : Aug 2, 2020, 8:22 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: जिला में बीते कल गोहर पुलिस थाना के 5 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसमें से एक के घर धनोटू चौक पर होने के कारण शहीद राजेश चौक को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. मामले की पुष्टि बीएमओ रोहांडा अविनाश पंवर ने की.

गोहर पुलिस थाने में 5 कोरोना संक्रमित मामलों में गोहर पुलिस थाना में तैनात एक 32 वर्षीय कांस्टेबल के घर धनोटू के शहीद राजेश चौहान चौक पर हैं. मामले में पहले से कोराना पॉजिटिव आए थाने के बावर्ची के संपर्क में आने पर अन्य पुलिस कर्मियों सहित इनका सेंपल भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिया गया था.

वहीं, बीते कल कांस्टेबल सहित अन्य चार पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित कांस्टेबल बीते 26 जुलाई को हर हफ्ते की तरह अपने घर धनोटू आया था और देर शाम थाने के बावर्ची की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम क्वारंटाइन हो गए थे.

वहीं, कोरोना संक्रमित के प्राइमरी संपर्क होने के कारण इनका भी सेंपल लिया गया था. पुष्टि करते हुए बीएमओ रोहांडा अविनाश पंवर ने कहा कि धनोटू के पुलिसकर्मी की कोविड-19 सेंपल रिपोर्ट आने के बाद उनके घर के साथ लगते करीब 10 घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर संक्रमित के संपर्क में आए हुए 25 लोगों के कोरोना सेंपल सोमवार को लिए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट जोन के लोगों से नियमों का पालना करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंःगुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को सीएम जयराम ने दी जन्मदिन की बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details