मंडी: हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मंडी में पुलिस अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक उपरांड पुलिस महानिदेशक ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया है. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने बताया की प्रदेश में इस साल सड़क दुर्घटनाओं व सड़क दुर्घटना से मौत के मामलों में 23 फीसदी की कमी आई है. जबकि सड़क दुर्घटना के कारण घायलों मामलों में भी 36 फीसदी कमी दर्ज की गई है.
नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सेंट्रल रेंज मंडी डीआईजी मधुसूदन व सेंट्रल रेंज मंडी के तहत आने वाले क्षेत्र लाहौल स्पीति, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर और मंडी के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश में पहली बार मंडी व हमीरपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की दो बड़ी खेप बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि एनडीपीएस के तहत क्वालिटी केस पर ध्यान दिया जा रहा है. नशे के काले कारोबार में संलिप्त ऐसे लोगों की संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक के आधार पर छानबीन की जा रही है.
पुलिसकर्मियों की डीजीपी ने की तारफ
डीजीपी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में हिमाचल पुलिस ने अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतर कार्य किया है. ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हिमाचल पुलिस द्वारा बेहतर प्लान तैयार किए जा रहे हैं. प्रदेश के पांचों जिलों में इंटेलिजेंट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नंबर प्लेट रीडिंग की व्यवस्था तैयार की जा रही है ताकि उसी वाहन का चालान हो जो नियमों का उल्लंघन कर रहा है.