हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उफनती खड्ड में नहीं डगमगाया हौसला: जयकारे लगते रहे, श्री विष्णु मतलोड़ा को लेकर आगे बढ़ते रहे कारदार - Dev Bhoomi Himachal

छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में सिराज क्षेत्र के अराध्य देव श्री विष्णु मतलोड़ा (devta shri vishnu matloda) को भक्तों ने 4 फिट पानी और 22 फिट लंबी खड्ड को पार कर दिया. अराध्य देव श्री विष्णु मतलोड़ा के भक्त इस दौरान जयकारे लगाते रहे और आगे बढ़ते रहे.

मंडी
मंडी

By

Published : Jul 25, 2022, 2:08 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश को देव भूमि (Dev Bhoomi Himachal) कहा जाता है. यहां के लोगों की देवी-देवताओं के प्रति अटूट आस्था है. इसी आस्था का उदाहरण छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में देखने को मिला. यहां सिराज क्षेत्र के अराध्य देव श्री विष्णु मतलोड़ा आजकल अपने दौरे के दौरान क्षेत्र में मौजूद हैं.

जयकारे लगते रहे, आगे बढ़ते रहे:इसके तहत देव श्री विष्णु मतलोड़ा का अपने कारदारों संग हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. जहां क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण पूरे उफान पर आई खड्ड में देवलुओं द्वारा देवता को लेकर जाया गया. जानकारी के अनुसार देव श्री विष्णु मतलोड़ा अपने गागन दौरे के दौरान ढिंगली खड्ड होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बरसात के कारण ढिंगली खड्ड में लगभग 4 फिट करीब पानी आने से पूरी तरह से उफान पर थी. इस 22 फिट लंबी खड्ड को पार करने के लिए देव श्री विष्णु मतलोड़ा के देवलुओं द्वारा जयकारे लगाते हुए देव को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया.

अराध्य देव श्री विष्णु मतलोड़ा

22 फिट लंबी खड्ड को किया पार:देव श्री विष्णु मतलोड़ा कमेटी के अध्यक्ष लाल सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि देव श्री मतलोड़ा आजकल अपने सिराज दौरे के दौरान मौजूद हैं. इसके तहत देवता के गागन दौरे के दौरान ढिंगली खड्ड होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बरसात के कारण ढिंगली खड्ड में करीब 4 फिट करीब पानी आने से पूरी तरह से उफान पर थी. वहीं, इस दौरान देवलुओं ने उन्हें 22 फिट लंबी खड्ड को पार कर गंतव्य तक पहुंचा दिया. इस दौरान देवता के दर्शन करने के लिए काफी लोग खड़् के पास पहुंचे और उन्होंने कारदारों के जयकारों के साथ ताल मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया. वहीं ,इस दौरान खड्ड में बुजुर्ग भी फंस गया, जिसे कुछ लोगों ने बाहर निकाल लिया.

ये भी पढ़ें : Sawan Somwar 2022: भगवान शिव का एक ऐसा धाम जहां मौजूद है स्फटिक शिवलिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details