मंडी : क्षेत्र में पड़ रहे सूखे को लेकर ग्रामीणों की देव कमरूनाग के प्रति आज भी आस्था बरकरार है. कई दिनों से ग्रामीण सूखे कि स्थिति से निपटने के लिए देव कमरूनाग के दरबार में हाजिरी भर बारिश की गुहार लगा रहे थे.
पुराने व नए गूरों को देवता के समक्ष प्रार्थना का पूरा मौका दिया गया, जिसमें कोई भी गूर देवता को मनाने में सफल नही रहा, लेकिन मंगलवार को देव कमरूनाग के देवस्थल कुफरी धार माहरन में गोहर प्रशासन के सामने बारिश के लिए देवता को मनाने के लिए धूप जलाकर प्रयास किया गया, जिससे आसमान में अचानक बादल घिर आए.
देव कमरूनाग के लगे जयकारे
यह करिश्मा लाठी परिवार से संबंध रखने वाले देवता के पुराने गूर ठाकर दास ने कर दिखाया है. इनके इस प्रयास से क्षेत्र के ग्रामीण खुशी से झूम उठे. इतना ही नहीं देखते ही देखते बारिश का माहौल बन गया और हल्की बूंदाबांदी हो गई. लोग देव कमरूनाग के जयकारे लगाने लगे.