हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पहली नवरात्रि के दिन भीमा काली मंदिर के खुले कपाट, श्रद्धालुओं की हो रही थर्मल स्कैनिंग - भीमा काली मंदिर

मंडी में पहले नवरात्रि के दिन प्राचीन भीमा काली मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए है, कोरोना महामारी के चलते मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.

navratri in Bhima kali temple
भीमा काली मंदिर

By

Published : Oct 17, 2020, 4:32 PM IST

मंडी:शक्ति आराधना व संकल्प के पावन पर्व नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. छोटी काशी मंडी में पहले नवरात्रि के दिन प्राचीन भीमा काली मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं, कोरोना महामारी के चलते मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.

मंदिर कमेटी ने शुक्रवार को मंदिर परिसर को सेनिटाइज करवाया था. वहीं, मंदिर में श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. मंदिर में हाथ धोने पर सेनिटाइज करने की पूरी व्यवस्था मंदिर कमेटी की ओर से की गई है. हर साल छोटी काशी मंडी के मंदिरों में नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड़ता है. वहीं, इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

मंडी जिला के प्राचीन भीमा काली मंदिर में भी माता के दर्शन के लिए नवरात्रों में दूर-दूर से भक्त जन यहां पहुंचते हैं. भीमा काली मंदिर कमेटी के प्रधान पुष्पराज शर्मा ने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व श्रद्धालुओं को सेनिटाइज करने के साथ श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व श्रद्धालुओं के हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है.

पुष्पराज शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक की पूरी व्यवस्था की गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. वहीं, उन्होंने कहा कि पुजारी किसी भी श्रद्धालु को तिलक नहीं लगाएगा और नवरात्रों के दौरान भंडारों का भी आयोजन नहीं किया जा रहा है.

बता दें कि शनिवार को पूरे देश में पहला नवरात्रि मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म के इस पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. वहीं, नवरात्रि शुरू होते ही शहर के बाजारों में भी लोगों की खूब चहल कदमी देखी जा रही है. त्योहारी सीजन शुरू होते ही लोग घरों से निकलकर खरीदारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details