मंडी: जिला के उपमंडल करसोग में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तत्तापानी में मकर सक्रांति पर्व पर एक ही बर्तन में तैयार 1995 किलो खिचड़ी गिनीज बुक में दर्ज होने से विश्वभर में सुर्खियां बटोर रही है. जिससे वहां टूरिज्म गतिविधियों को विकसित करने के लिए तीन कंपनियों ने सरकार के पास प्रस्ताव रखा है, लेकिन जमीन की कमी आड़े आ रही है.
बता दें कि तत्तापानी में टूरिज्म विकसित करने को सरकार को तीन कंपनियों ने प्रोजेक्ट लगाने के ऑफर दिए हैं, लेकिन यहां जरूरत के मुताबिक जमीन उपलब्ध न होने से योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही हैं. जिससे टूरिज्म को प्रमोट करने की दिशा में कदम बढ़ा रही सरकार भी उलझन में फंस गई है.
ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति पर तत्तापानी में बना विश्व रिकॉर्ड, एक ही बर्तन में बनी 1995 किलो खिचड़ी
जाहिर है कि जब तक प्रोजेक्ट के लिए जरूरी जमीन नहीं मिलती, तब तक तत्तापानी में टूरिज्म को बुलंदियों को शिखर तक ले जाना नामुमकिन है. हालांकि तत्तापानी में सरकार जल स्पोर्ट्स की गतिविधियां शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ी है और अप्रैल व मई में प्रमोट करने की तैयारी कर रही है.