मंडी:सवर्ण आयोग के गठन व अन्य लंबित मांगें पूरी ना होने के बाद देवभूमि क्षत्रिय संगठन व सवर्ण मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संगठन ने उपचुनावों में दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी का बहिष्कार करने का मन बना लिया है. रविवार को मंडी में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा के पदाधिकारियों ने हिमाचल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसके विरोध में उन्होंने उपचुनावों में नोटा बटन दबाने का निर्णय लिया है. केंद्र सरकार सहित हिमाचल की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां बीजेपी व कांग्रेस दोनों ने ही सामान्य वर्ग में व्यापक आक्रोश को गंभीरता से नहीं लिया है.