करसोग: उपमंडल करसोग में सड़को की खस्ता हालत ने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है. लोक निर्माण विभाग के कार्यालय से कुछ दूरी पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana)के तहत निर्मित नेहरा वाया भंडारणु सड़क (Naira via Bhandara Road in karsog) विभाग की लापरवाही का शिकार हुई है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 15 साल पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था. लेकिन निर्माण के बाद से विभाग ने कभी भी सड़क की सुध नहीं ली. जिससे साल दर साल सड़क की हालत और खराब हो गई. वहीं, सड़क की खराब हालते से स्थानीय लोग काफी रोष हैं. लोगों ने सड़क की हालत न सुधारे जाने पर विभाग को आंदोलन की चेतावनी दी है.
स्थानीय निवासी रित्विक शर्मा ने बताया कि 15 साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नैहरा वाया भंडारणु सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. लेकिन एक बार कार्य पूरा होने के बाद विभाग ने सड़क की कोई सुध नहीं ली. जिस पर स्थानीय जनता ने विरोध जताते हुए टारिंग किए जाने की मांग की थी. हैरानी की बात यह है कि दबाव पड़ने पर कई सालों बाद विभाग ने 1 किलोमीटर तक टारिंग करने के बाद करीब 2 किलोमीटर बची सड़क को मरम्मत के बिना ही छोड़ दिया था. जिस कारण अब जनता सड़क पर पड़े गढ्ढों में ठोकरें खाने को मजबूर है.