हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर : लॉकडाउन के बावजूद ठेकों पर चोरी-छिपे बिक रही शराब - liquor being sold in Sundernagar

मंडी जिला प्रशासन ने रोजमर्रा की चीजों के लिए सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रखने के आदेश दिए हैं, लेकिन शराब के कारोबारी पुलिस की मौजूदगी में भी शराब बेचकर खूब कमाई कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ सुंदरनगर में मंगलवार को शहर के एक शराब कारोबारी के दो ठेकों में देखने को मिला.

liquor being sold in Sundernagar
सुंदरनगर में लॉकडाउन

By

Published : Mar 24, 2020, 2:07 PM IST

सुंदरनगर: विश्वभर में कोरोना महामारी के चलते अभी तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एहतियात के तौर पर प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन घोषित किया है. ऐसे में केवल इमरजेंसी सेवाएं और राशन की दुकानें ही खुली रहेंगी. ऐसे संवेदनशील समय में भी सुंदरनगर के शराब ठेके पर चोरी छिपे शराब बेची जा रही है.

मंडी जिला प्रशासन ने रोजमर्रा की चीजों के लिए सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रखने के आदेश दिए हैं, लेकिन शराब के कारोबारी पुलिस की मौजूदगी में भी शराब बेचकर खूब कमाई कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ सुंदरनगर में मंगलवार को शहर के एक शराब कारोबारी के दो ठेकों में देखने को मिला. सुंदरनगर के बस स्टैंड के साथ लगते शराब के ठेके का शटर बंद होने के बावजूद पिछले दरवाजे से सरेआम शराब बेची जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

इस बात की सूचना मिलते ही ईटीवी संवाददाता इसकी जांच के लिए मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर पाया कि बस स्टैंड के साथ ठेके के बाहर एक बुजुर्ग शराब की बोतल लेकर खड़ा था. पूछने पर बुजुर्ग ने बताया कि ठेके पर चोरी छिपे शराब बेची जा रही है.

इसके बाद संवाददाता ने सुंदरनगर के ही सिनेमा चौक पर स्थित शराब के ठेके पर इस बात की पड़ताल की. संवाददाता ने ताला लगे शराब के ठेके के बाहर से आवाज देकर शराब मांगी तो अंदर से दरवाजे में बनी छोटी सी जगह से व्यक्ति ने पैसे लेकर शराब की बोतल पकड़ा दी.

वहीं, मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि शराब बेचने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: पहाड़ी इलाकों में SBI लोगों को कर रहा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details