सुंदरनगर: विश्वभर में कोरोना महामारी के चलते अभी तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एहतियात के तौर पर प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन घोषित किया है. ऐसे में केवल इमरजेंसी सेवाएं और राशन की दुकानें ही खुली रहेंगी. ऐसे संवेदनशील समय में भी सुंदरनगर के शराब ठेके पर चोरी छिपे शराब बेची जा रही है.
मंडी जिला प्रशासन ने रोजमर्रा की चीजों के लिए सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रखने के आदेश दिए हैं, लेकिन शराब के कारोबारी पुलिस की मौजूदगी में भी शराब बेचकर खूब कमाई कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ सुंदरनगर में मंगलवार को शहर के एक शराब कारोबारी के दो ठेकों में देखने को मिला. सुंदरनगर के बस स्टैंड के साथ लगते शराब के ठेके का शटर बंद होने के बावजूद पिछले दरवाजे से सरेआम शराब बेची जा रही है.
इस बात की सूचना मिलते ही ईटीवी संवाददाता इसकी जांच के लिए मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर पाया कि बस स्टैंड के साथ ठेके के बाहर एक बुजुर्ग शराब की बोतल लेकर खड़ा था. पूछने पर बुजुर्ग ने बताया कि ठेके पर चोरी छिपे शराब बेची जा रही है.