मंडीः उपमंडल करसोग के हजारों बिजली उपभोक्ताओं को राहत भरी खबर है. अब 39 हजार उपभोक्ताओं को अपना बिजली का बिल जमा करने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा.
बिजली बोर्ड के करसोग डिवीजन ने इस बार सभी उपभोक्ताओं को कंप्यूटराइज्ड बिल जारी किए हैं. लोग अपनी सुविधा के मुताबिक अब घर बैठे ही ऑन लाइन बिल जमा करा सकते हैं. अधिकारियों के मुताबिक उपभोक्ता अब मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और बिजली बोर्ड की वेब साइड से बिजली के बिल जमा कर सकते हैं.
करसोग में पहली बार उपभोक्ताओं को इस तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इससे पहले लोगों को बिजली बोर्ड के सब डिवीजन में अपना बिल जमा करवाने के लिए जाना पड़ता था. जिसमें लोगों का काफी समय बर्बाद हो जाता था. यही नहीं जिन लोगों के पास ऑनलाइन की सुविधा नहीं है या नेट चलना नहीं जानते हैं, ऐसे उपभोक्ता लोक मित्र केंद्र में भी बिल जमा कर सकते हैं.