हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में लापरवाही आई सामने, होमगार्ड जवानों को दी घटिया किस्म की सुरक्षा किट! - सुंदरनगर की खबरें

सुंदरनगर क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान डयूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों को दी गई सुरक्षा किट का हेड कवर इतना घटिया क्वालिटी से बनाया गया है कि पहनते ही समय फट गया. 65 होमगार्ड जवानों को यह किट प्रदान भी कर दी गई है. विभाग ने इन जवानों की सुरक्षा के साथ एक भद्दा मजाक किया है.

Department has given substandard security kit to Home Guard jawans
प्रदेश में होमगार्ड जवानों को दी घटिया किस्म की सुरक्षा किट

By

Published : May 8, 2020, 10:43 PM IST

Updated : May 9, 2020, 9:30 AM IST

मंडी :विश्वभर में कोरोना महामारी के चलते अभी तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है और भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मरने वालों की संख्या भी रोजाना बढ़ती जा रही है, इस संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, होमगार्ड जवानों के साथ प्रशासनिक अधिकारी फील्ड में कार्य कर रहे हैं, जिससे की विश्व को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.

जहां हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में पिछले 42 दिनों से पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर होमगार्ड जवान अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

वहीं, विभाग द्वारा इन जवानों को डयूटी के दौरान सुरक्षा को लेकर एक जोड़ी ग्लव्ज , मास्क और सिर पर पहनने के लिए हेड कवर मुहैया करवाया गया है. जिस के तहत सुंदरनगर में 65 होमगार्ड जवानों को यह किट प्रदान भी कर दी गई है. विभाग ने इन जवानों की सुरक्षा के साथ एक भद्दा मजाक किया है.

वीडियो

सुंदरनगर क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान डयूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों को दी गई सुरक्षा किट का हेड कवर इतना घटिया क्वालिटी से बनाया गया है कि पहनते ही समय फट गया. वहीं, जवानों को एक साधारण मास्क प्रदान किया गया है, जो एक बार ही उपयोग में लाया जा सकता है और दूसरी बार मास्क को लगाते ही मास्क का धागा टूट गया. इस प्रकार इन जवानों की सुरक्षा को लेकर दी गई इस साम्रगी ने विभाग की पोल खोल कर रख दी है.

बता दें कि विभिन्न नाकाबंदी पर होमगार्ड जवान पुलिस के साथ ड्यूटी देते समय आते-जाते वाहन चालकों के सीधे संर्पक में आते हैं. इससे इन पर कोरोना वायरस के प्रभाव में आने का खतरा ज्यादा बना रहता है. कोरोना डयूटी दे रहे होमगार्ड प्यार सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा होमगार्ड को कोरोना से बचने के लिए एक टोपी, दो ग्लव्ज और एक मास्क दिया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दी गई किट एक दिन में उपयोग में आती है और पहनते समय ही फट जाती है. उन्होंने विभाग से ऐसी किट प्रदान करने का आग्रह किया है, जिससे होमगार्ड कोरोना डयूटी के दौरान अपना बचाव भी कर सकें.

Last Updated : May 9, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details