मंडी: प्रदेश में सवर्ण आयोग (upper caste commission) के गठन की मांग जोर पकड़ रही है. जिसके परिणाम उपचुनावों में देखने को मिले हैं, यह कहना है वरिष्ठ नेता व पूर्व में मंत्री रहे ठाकुर कौल सिंह (Thakur Kaul Singh) का. उन्होंने शनिवार को मंडी से प्रेस को जारी किए एक बयान में कहा कि उन्हें जानकारी है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने सवर्ण आयोग के पदाधिकारियों के साथ वादा किया है कि आयोग का गठन किया जाएगा. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चाहिए कि अपना वादा समय रहते पूरा करें.
कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जहां तक संविधान (Constitution) की बात है वहां पर केंद्र सरकार से मांग उठाई जाएगी कि संविधान में जरूरी संशोधन कर सवर्ण आयोग के गठन का प्रावधान किया जाए. जिससे कि सवर्ण सामान्य वर्ग में उपजे रोष को शांत किया जा सके.