मंडी: छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (mandi international shivratri festival ) की धूम है. शिवरात्रि महोत्सव मंडी में पहली बार महिलाओं द्वारा तैयार की गई बांस (bamboo products in himachal) से बने उत्पादों की स्टॉल लगाई गई है.
बांस से बनी इन चीजों में प्लेट, मोबाइल स्टैंड, स्टडी लैंप, पेन स्टैंड, टोकरी, जहाज सहित घर के सजावट का सामान भी मौजूद है. जो न केवल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, बल्कि मंडी वासी इनकी जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं.
ऊना जिला के बंगाणा निवासी अजय कुमार (ajay kumar on bamboo products) बताते हैं कि यह सारी चीजें महिला मंडल समूह ने तैयार की है. उन्होंने बताया कि वे महिलाओं को बांस से बनने वाली चीजों का प्रशिक्षण दे रहे हैं और इस समय 10 महिला मंडल उनके साथ जुड़े हैं. अजय कुमार ने बताया कि डीआरडीए और नाबार्ड (nabard in hp) के माध्यम से 100 महिलाएं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सामान को ऑनलाइन शॉपिंग ऐप व मेलों के माध्यम से बेचा जा रहा है.
बांस से बनी इन चीजों को बनाकर जहां महिलाएं ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार पैदा कर रही हैं, वहीं आत्मनिर्भर भारत की बेहतर नजीर भी पेश कर रही हैं. यह चीजें अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (mandi international shivratri festival ) में 30 से 1500 रुपए में बिक रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चुनावी साल में चौकीदार से लेकर मेयर तक पर मेहरबानी, मिशन रिपीट के लिए सामाजिक सुरक्षा पर जोर