हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पुरानी पेंशन की बहाली के लिए किए जाएंगे प्रयास, बजट सत्र में उठाया जाएगा मुद्दा: अनिल शर्मा

By

Published : Feb 4, 2022, 3:04 PM IST

एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने विधायक से विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रमुखता से उठाने की मांग की है. वहीं, विधायक ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि वे उनके मुद्दे को बजट सत्र में प्रमुखता से उठाएंगे.

NPS Employees Union
विधायक अनिल शर्मा से मिले एनपीएस कर्मचारी.

मंडी:एनपीएस कर्मचारी महासंघ (NPS Employees Union) ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए विधायकों के घर जाकर उन्हें ज्ञापन देने का अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में एनपीएस कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक अनिल शर्मा से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. शुक्रवार को मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा (Mandi Sadar MLA Anil Sharma) से मिलकर एनपीएस कर्मचारियों ने इनकी मांग को विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रमुखता से उठाने की बात कही.


सदर विधायक अनिल शर्मा ने एनपीएस कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि वे पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पूरी तरह से प्रयास करेंगे. अनिल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी सरकार की रीढ़ की हड्डी की तरह हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का जिसे साथ मिलता है उसकी सरकार प्रदेश में बनती है. कर्मचारियों की जो भी जायज मांगें हैं उन्हें पूरा करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए प्रयास किए जाएंगे व बजट सत्र में कर्मचारियों का मुद्दा तथ्यों सहित उठाया जाएगा.

विधायक अनिल शर्मा से मिले एनपीएस कर्मचारी.

एनपीएस कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष लेख राज ने बताया कि प्रदेश भर में एनपीएस कर्मचारी विधायकों से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठा रहे हैं. विधायकों से बजट सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाली के बिल को पास करवाने की गुहार लगाई जा रही है. यदि इस बार के बजट सत्र में पुरानी पेंशन की बहाली नहीं होती है तो प्रदेश के एक लाख कर्मचारी शिमला में विधानसभा का घेराव करेंगे और तब तक अपने घर नहीं जाएंगे जब तक इनकी मांग पूरी नहीं हो जाती.

ये भी पढ़ें: धूमधाम से मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details