करसोग: करसोग नगर पंचायत परिधि में पंचायत एरिया को शामिल किए जाने पर लोग लगातार अपना विरोध जता रहे हैं. पंचायत एरिया को छोड़कर लोग नगर पंचायत में शामिल होंने को तैयार नहीं है. ऐसा की एक और मामला लोअर करसोग से आया है.
बताया जा रहा है कि सरकार लोअर करसोग पंचायत के कुछ क्षेत्र को नगर पंचायत करसोग में मिलाने जा रही है, जिससे यहां की जनता ने विरोध जताया है. इस बारे में सोमवार को लोअर करसोग का एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर से मिला और उनके माध्यम से अपनी आपत्तियां उपायुक्त मंडी को भेजी.
लोगों ने एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर को दी शिकायत में बताया है कि ममेल वार्ड को नगर पंचायत परिधि से बाहर करने के बाद लोअर करसोग के कुछ क्षेत्र को इसकी जगह शामिल किया जा रहा है, जिसका जनता विरोध कर रही है.
लोगों ने आपत्ति जताई है कि ग्राम पंचायत एरिया में बहुत गरीब परिवार रहते हैं, जिनकी आजीविका कृषि पर ही निर्भर है. इसके अतिरिक्त इन परिवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सी सुविधाएं मिल रही है, जिसमें बच्चों की शिक्षा सहित अन्य कई तरह की सुविधाएं शामिल हैं.