हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ट्रवाई पंचायत में नहीं शामिल होना चाहते लुहाखर के लोग, प्रतिनिधि मंडल ने DC मंडी से की मुलाकात

जिला मंडी में सबसे अधिक 65 नई पंचायतों का गठन हुआ है. बल्ह उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत लुहाखर का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला और उनकी पंचायत को ट्रवाई पंचायत में ना शामिल होने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

dc mandi
dc mandi

By

Published : Sep 3, 2020, 5:13 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई पंचायतों के गठन के लिए प्रदेश के सभी जिलों में मानदंड अनुमोदित कर दिया है. अनुमोदित मानदंडों के अनुसार प्रदेश में 230 नई पंचायतों का गठन प्रस्तावित हैं. जिला मंडी में सबसे अधिक 65 नई पंचायतों का गठन हुआ है. बल्ह उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत लुहाखर का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला और उनकी पंचायत को ट्रवाई पंचायत में शामिल नहीं करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

ट्रवाई वार्ड नंबर एक की जनसंख्या 362 है और वोटर 282 के लगभग हैं, वहीं वार्ड नंबर तीन के 15 से 20 परिवार हैं. उनका कहना है कि उन्हें लुहाखर पंचायत नजदीक पड़ती है. लुहाखर पंचायत के लोगों का कहना है कि यदि उन्हें ट्रवाई पंचायत में शामिल कर दिया जाता है, तो उन्हें वहां आने जाने में सुविधाओं का सामना करना पड़ेगा.

वीडियो.

भौगोलिक दृष्टि से भी ट्रवाई का क्षेत्र उन्हें दूर पड़ता है और उनकी पंचायत को तोड़कर नई पंचायत ट्रवाई बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. लुहाखर पंचायत के लोगों का कहना है कि वे नई पंचायत बनाने के पक्ष में नहीं है. प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि इस बारे में वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी सर्किट हाउस में मिले हैं ताकि उन्हें लुहाखर पंचायत से ना अलग किया जाए.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनके विरोध के बावजूद भी यदि प्रस्तावित नई पंचायत ट्रवाई में उन्हें शामिल किया जाता है, तो वह मजबूरन सड़कों पर उतर कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ेगा और इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी.

पढ़ें:अब दिल्ली से भुंतर के बीच शुरू होंगी हवाई उड़ानें, 7 सितंबर से 24 अक्टूबर का शेड्यूल तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details