मंडी: जिला मंडी में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आई है. पिछले दिनों पूर्व प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने सदर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक बुलाकर मंडी संसदीय सीट पर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी को पेश किया था. वहीं, अब कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की इस बैठक को ना केवल कुनबे की बैठक करार दिया बल्कि पूर्व प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर भी कई तंज कसे.
मंडी में शुक्रवार को जारी प्रेस वार्ता में पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि आश्रय शर्मा को राजनीति की एबीसीडी तक पता नहीं है. सदर प्रभारी उस बौने राजनीतिज्ञ को अपने कंधों पर बिठाकर दूसरों के बराबर करने की कोशिश में लगे हैं. दीपक शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 11,000 और लोकसभा के चुनावों में 27,000 वोटों से पिछड़ी है, बावजूद इसके कुछ पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस को एकजुट करने के बजाय चाटुकारिता में लगे हुए हैं.