हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग दीपक मौत मामला: परिजनों की शिकायत के बाद दोस्त गिरफ्तार - death case in Karsog

करसोग में दीपक के मौत मामले में परिजनों ने दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज की (Deepak death case in Karsog) है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Deepak death case in Karsog.
करसोग दीपक मौत मामला.

By

Published : Oct 1, 2022, 11:28 AM IST

करसोग/मंडी:करसोग में दीपक की मौत मामले में एक नया मोड़ आया (Deepak death case in Karsog) है. परिजनों ने आशंका जताकर दीपक के दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के मुताबिक मृतक युवक के पिता ने मृतक बेटे के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें पिता ने अपने बेटे की मौत के पीछे दोस्त को वजह बताया (Dead body found in Karsog) है.

मृतक युवक के पिता का आरोप है की बेटे की मौत होने पर उसका दोस्त ही अंतिम बार उसके साथ देखा गया था. जिसने अपने आप को बचाने के लिए दीपक को सिविल अस्पताल पहुंचाया, ताकि किसी को उस पर शक न हो. हालांकि, इन आरोपों में कितनी सच्चाई है. इस पर पुलिस जांच कर रही है. जांच पूरी होने पर ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. युवक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि वीरवार को करसोग बाजार से करीब 100 मीटर दूरी पर लालग सड़क के किनारे 19 वर्षीय युवक दीपक वर्मा, पुत्र विशन दास गांव क्यारगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पिता की शिकायत के आधार पर मृतक युवक के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:करसोग में संदिग्ध अवस्था में मिला 19 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details