करसोग/मंडी:करसोग में दीपक की मौत मामले में एक नया मोड़ आया (Deepak death case in Karsog) है. परिजनों ने आशंका जताकर दीपक के दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के मुताबिक मृतक युवक के पिता ने मृतक बेटे के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें पिता ने अपने बेटे की मौत के पीछे दोस्त को वजह बताया (Dead body found in Karsog) है.
मृतक युवक के पिता का आरोप है की बेटे की मौत होने पर उसका दोस्त ही अंतिम बार उसके साथ देखा गया था. जिसने अपने आप को बचाने के लिए दीपक को सिविल अस्पताल पहुंचाया, ताकि किसी को उस पर शक न हो. हालांकि, इन आरोपों में कितनी सच्चाई है. इस पर पुलिस जांच कर रही है. जांच पूरी होने पर ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.