मंडी: भ्यूली पुल से ब्यास नदी में कूदे व्यक्ति का शव बरामद (dead body found in mandi ) कर लिया गया है. शव की पहचान राजकुमार (50 वर्ष), पुत्र रतन चंद, निवासी रामनगर मंडी के तौर पर हुई है. मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत (accused in mandi police custody) में लिया है.
मामले की पुष्टि एएसपी प्रोविजन मंडी विवेक चाहल (asp provision mandi vivek chahal) ने की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर 6 लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.