मंडी:डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने शनिवार को ई-सेवाओं में एक नया आयाम जोड़ने की नजर से बनाए गए 'ग्रूम अप एप' का शुभारंभ किया. बता दें कि ये एप मंडी सदर के पंजेठी गांव के 27 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल प्रणय शर्मा ने तैयार किया है.
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना जैसे संकट में युवा टेक्नोलॉजी की मदद से नई पहल कर समस्याओं के समाधान की खोज कर रहे हैं और लोगों के जीवन को आसान बनाने के नए विकल्प दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ' मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना' और 'मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना' जैसी योजनाओं के जरिए सहायता दे रही है.
प्रणय शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि 'ग्रूम अप एप' के जरिए लोगों को विभिन्न सेवाओं की ई बुकिंग करने में सहायता मिलेगी. एप को गूगल और प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि लोग सैलून जाने से पहले घर बैठे ही एप के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं, ताकि उन्हें सैलून में इंतजार न करना पड़े.
इसके अलावा एप के जरिए घर पर इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स सेवाओं को लेकर मैकेनिक को बुलाने की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही सेवाओं को लेकर लोग अपने तरफ से रेटिंग भी दे सकते हैं, जिससे कार्य की गुणवत्ता बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें:प्राइवेट टैक्सी चालकों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, ऑनलाइन टैक्सी सेवा को बंद करने की रखी मांग
प्रणय शर्मा ने बताया कि अभी मंडी और सुंदरनगर में 30 से अधिक सैलून संचालक इस एप के तहत पंजीकरण करवा चुके हैं. कुल्लू-मनाली और धर्मशाला में भी इस एप की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एप में और सेवाएं जोड़ने और पूरे हिमाचल में इसके विस्तार की योजना है.
दिल्ली की एसआरएम यूनिवर्सिटी कैंपस से पास आउट प्रणय शर्मा ने बताया कि वो आईटी प्रोफेशनल के तौर पर पिछले पांच साल से मल्टी नेशनल कंपनी के साथ काम करते थे और विदेशी ग्राहकों को सेवाएं देते थे. उन्होंने बताया कि साल 2019 में आईआईटी मंडी में इनोवेटिव आइडिया के लिए उन्होंने रोड़ सेफ्टी को लेकर अपना विचार दिया था, जो कि चुना गया, जिससे उन्हें डेढ़ लाख की सहायता राशि भी दी गई थी.