मंडी: उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान ई-जिला परियोजना, मंडी जनसुविधा पोर्टल, ई-हिम भूमि जैसी योजनाओं को लागू कर राजस्व सेवाओं के सरलीकरण और लोगों को घरद्वार पर सेवाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया गया है.
ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने की अपील
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा किटेक्नोलॉजी के सदुपयोग से जुड़ी पहलों से जिला प्रशासन का ध्येय लोगों को बेहतर सेवाएं व सुशासन देना है. इसी बीच उन्होंने ई-सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए सभी राजस्व अधिकारियों की सराहना की है. साथ ही उपायुक्त ने लोगों से राजस्व से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो लोगों के लिए राजस्व सेवाओं की समयबद्ध तय करें.