हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में पोस्ट कोविड मैनेजमेंट अभियान का शुभारंभ, इम्युनिटी बढ़ाने पर जोर - पोस्ट कोविड मैनेजमैंट अभियान

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने पोस्ट कोविड मैनेजमेंट अभियान का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने वाले रोगियों को लम्बे समय तक देखभाल की जरूरत रहती है. इसी को लेकर उनकी व कोरोना वॉरियर्स रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है

post covid Management campaign
post covid Management campaign

By

Published : Oct 7, 2020, 8:04 PM IST

मंडीःजिला मंडी में बुधवार को पोस्ट कोविड मैनेजमेंट अभियान का शुभारम्भ किया गया. ये अभियान कोरोना वायरस से मात दे चुके मरीजों और कोरोना वारियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है जिसका शुभारंभ डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने किया. इस अभियान के तहत कोरोना वारियर्स और कोरोना से ठीक हुए लोगों को आयुष क्वाथ काढ़ा दिया जाएगा.

डीसी मंडी ने बताया कि रेडक्रॉस के माध्यम से आयुर्वेद विभाग को एक लाख रुपये पोस्ट कोविड कैम्पेन के लिए दिए गए थे. इससे ये अभियान आरम्भ किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने वाले रोगियों को लम्बे समय तक देखभाल की जरूरत रहती है. इनमें से कुछ में अवसाद, चिन्ता, स्वास सम्बन्धित तकलीफ, कमजोरी, थकान, पैरों और सर में दर्द की समस्या रहती है.

उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा इनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए रखने के लिए एडवाईजरी जारी की गई है. इन रोगियों के लिए विभिन्न औषद्यियों के प्रयोग बारे समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

जिला मंडी के आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गोविन्द राम ने बताया कि अभियान के तहत आयुर्वेद विभाग कोरोना महामारी से ठीक हो चुके लोगों को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर एक किट देगा. इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने के लिए अन्य औषद्यियों के साथ आयुष क्वाथ काढ़ा दिया जाएगा. आयुष क्वाथ में चार द्रव्य मुख्य रूप में है तुलसी, सोंठ, कालीमिर्च और दालचीनी. इस क्वाथ को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कोविड केयर केन्द्रों में कोविड-19 के रोगियों को भी प्रतिदिन आयुष क्वाथ दिया जाता है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला में आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना महामारी से ठीक हुए रोगियों को उनके घर द्वार पर आयुष काढ़ा वितरित किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-3RD IRB बटालियन के 32 जवान कोरोना पॉजिटिव, पीएम रैली सोशल मीडिया पर जुड़ा कनेक्शन

ये भी पढे़ं-मंडी में बीबीएमबी कर्मचारी संघ की हुई बैठक, कर्मचारियों के हित में हुए कार्यों पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details