मंडीः जिला मंडी के ग्रामीण क्षेत्रों में संपोषनीय प्रबंधन के लिए निर्माणाधीन और प्रस्तावित पेयजल सिंचाई जल संचयन, जल संरक्षण और जल प्रबन्धन योजनाओं में विभिन्न विभागों में समन्वय को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संचयन, भू-जल संरक्षण, जल प्रबन्धन के तहत कार्य किया जा रहा है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में वर्षा जल संचयन का पूर्ण दोहन करने के लिए नदी, नालों पर छोटे-छोटे बांध बनाना व परम्परागत जल स्रोत्रों को फिर से ग्रांउड वाटर रिचार्ज शामिल है.