हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में जल शक्ति अभियान के तहत जल प्रबंधन पर जोर, विभागों में समन्वय को लेकर हुई बैठक - मंडी में जल शक्ति अभियान

जल शक्ति अभियान को लेकर योजनाओं में विभिन्न विभागों में समन्वय को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीसी मंडी ने बताया कि जिला में चार जगह पर्वत धारा योजना के तहत काम प्रस्तावित है.

DC Mandi took meeting
DC Mandi took meeting

By

Published : Jul 31, 2020, 10:46 PM IST

मंडीः जिला मंडी के ग्रामीण क्षेत्रों में संपोषनीय प्रबंधन के लिए निर्माणाधीन और प्रस्तावित पेयजल सिंचाई जल संचयन, जल संरक्षण और जल प्रबन्धन योजनाओं में विभिन्न विभागों में समन्वय को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संचयन, भू-जल संरक्षण, जल प्रबन्धन के तहत कार्य किया जा रहा है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में वर्षा जल संचयन का पूर्ण दोहन करने के लिए नदी, नालों पर छोटे-छोटे बांध बनाना व परम्परागत जल स्रोत्रों को फिर से ग्रांउड वाटर रिचार्ज शामिल है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में चार जगह पर्वत धारा योजना के तहत काम प्रस्तावित है. स्थल चयन के लिए 5 अगस्त को थुनाग और 10 अगस्त को धर्मपुर में साइट विजिट किया जाएगा.

सदस्य सचिव एवं अधीशाषी अभियन्ता जल शक्ति वृत सुन्दरनगर सत्या शर्मा ने योजना के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी. बैठक में अधिशाषी अभियन्ता थुनाग और धर्मपुर ने अपने-अपने पायलट प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-चौपाल को 188 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रखी आधारशिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details