हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: कोरोना केसिज आने के बाद क्या कदम उठा रहा है मंडी प्रशासन ? - कोरोना मामले मंडी

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अभी तक मंडी जिला में दूसरे राज्यों से 5200 से अधिक लोग आ चुके हैं. यह सभी लोग अपने घरों में होम क्वारंटाइन में हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आए हैं उनमें संक्रमण का खतरा हो सकता है और ऐसी में हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

DC Mandi Rugved Thakur
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर

By

Published : May 6, 2020, 2:57 PM IST

मंडी: जिला मंडी में दो कोरोना मामला सामने आ चुके हैं. इनमें से एक युवक की मंगलवार को आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता राकेश राणा ने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से कोरोना से बचाव व मामलों की रोकथाम को लेकर खास बातचीत की.

इस बातचीत के दौरान डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अभी तक मंडी जिला में दूसरे राज्यों से 5200 से अधिक लोग आ चुके हैं. यह सभी लोग अपने घरों में होम क्वारंटाइन में हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आए हैं उनमें संक्रमण का खतरा हो सकता है और ऐसी में हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने लोगों को ऐसी स्थिति में कहा कि वह घबराने के बजाय पूरी सावधानियां व ऐहतियात बरतें.

वीडियो

ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के जिस युवक की मौत शिमला में हुई है वह युवक दिल्ली से वापिस अपने घर आते ही होम क्वारंटाइन में रह रहा था. युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उसके परिवार सहित संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि युवक कीडनी की बीमारी से ग्रसित था और इसी सिलसिले में दिल्ली अपना इलाज करवाने गया था.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जहां उक्त युवक का घर है उसके दायरे में आने वाले तीन किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहां किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी बाहर से लोग आए है उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभी तक मंडी में 5200 लोग बाहर से आए है और उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जो लोग होम क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन बाहरी राज्यों से आए लोगों पर पूरी निगरानी रखे हुए है. उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके आसपास कोई होम क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहा है तो उसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1077 पर दें.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद सरकार व प्रशासन लगातार इससे बचाव को लेकर तरीके बता रहे हैं. उन्होंने लोगों से इन तरीकों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों को हाथ धोने को कहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने को भी कहा है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया है.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि फेस कवर व बाहर न निकल कर घर में ही रहना कोरोना से बचाव का कारगर उपाय है. इन्हीं को फॉलो करके कोरोना से बचा जा सकता है. चाहे जिला में एक मामला हो या अधिक यही उपाय आपको कोरोना से बचाने में ये दोनों उपाय सहायक हैं.

ये भी पढ़ें:ICC ने HPCA स्टेडियम को लेकर पूछा सवाल, ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाज ने ये दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details