हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडीः जिला परिषद सदस्यों का आरक्षण रोस्टर जारी, 18 पद महिलाओं के लिए रिजर्व - Reservation roster mandi

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने 36 जिला परिषद सदस्यों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है. आरक्षण रोस्टर में 18 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है जबकि 12 पद अनारक्षित है.

Reservation roster mandi news
Reservation roster mandi news

By

Published : Dec 18, 2020, 10:55 PM IST

मंडीःडीसी ऋग्वेद ठाकुर ने पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. डीसी ने 36 जिला परिषद सदस्यों का आरक्षण रोस्टर जारी किया है. 18 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है जबकि 12 पद अनारक्षित है.

रोस्टर में 12- रोड, 8-कटौला, 36-लांगणा, 31- कोटली, 13-ब्रयोगी, 35-दतवाड क्षेत्र को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं, 17-सराहन, 3-नरघरवासडा, 4-डलाह, 1-डैहर, 27-कोट (गोपालपुर) के पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है.

वहीं, मंडी जिला परिषद में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 28-बल्द्वाडा की सीट को आरक्षित किया गया है. साथ ही 24-भडयाल की सीट को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है.

ये सीट महिलाओं के लिए आरक्षित

वहीं, 1-ढेल, 26-लोअर रिवालसर, 25-बैहल, 11-मझोठी, 18़-सांवीधार,23-कोट (बल्ह), 7-स्योग, 6-नगवांई, 2-बथेरी, 9-थाची, 20-सलापड़ की सीट को महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

ये क्षेत्र अनारक्षित

वहीं, मंडी जिला परिषद में 32-लौंगणी, 34-ग्रियोह, 33-नवाही, 30-जनेड़, 5-भराडू, 29-थौना,, 21-खिलड़ा, 22-महादेव, 10-बासा, 16-ममेल, 14 नौण, 15- चुराग क्षेत्र अनारक्षित हैं.

बता दें कि जिला परिषद सदस्यों की आरक्षण रोस्टर लिस्ट में अनुसुचित जाति महिला के 06, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 01, महिला 11 पद आरक्षित हैं, वहीं अनुसुचित जाति 05, अन्य पिछड़ा वर्ग 01 पद आरक्षित है और 12 पद अनारक्षित हैं

ये भी पढ़ें-स्टेटहुड के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, सीएम जयराम को दिया भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details